होली | Holi भारतीय परंपरा में शक संवत् के अनुसार चैत्र मास प्रथम मास और इसके प्रथम दिन होली, नववर्ष के रूप में मनाया जाता है। #होली #holi #aboutindia #anilkeshri #geography #upsc #festivals #indianfastival #होलीधमाल #होलीसम्राट #गाँवकीहोली #टमाटरकीहोली #प्रेमकीहोली #पारम्परिकहोली ABOUT INDIA” चैनल भारत के सांस्कृतिक विरासत एवं धरोहर की एक यात्रा है। इस यात्रा में भारत के सामान्य नागरिक भी यात्री हैं। यह यात्रा अनंत है परंतु इसके कई पड़ाव हैं उन पड़ावों में हम कुछ विश्राम भी करेंगे और उसे जानने तथा समझने का प्रयास भी करेंगे। ऐसे पड़ावों में भारतीय धर्म; भारतीय परंपराएं; जीवन तथा मूल्य; भारतीय कैलेंडर; भारतीय पर्व एवं त्यौहार; भारत के स्थापत्य; मंदिर स्थापत्य; भारतीय संगीत; भारतीय नृत्य आदि को प्रमुखता से रखा जा सकता है। हम कई सांस्कृतिक परंपराओें को रूढ़ियों का चोला पहनाकर उसका त्याग कर रहे हैं परंतु उसके तर्क एवं वैज्ञानिकता को समझना और उसे प्रचारित करना भी हमारा दायित्व है। “ABOUT INDIA” चैनल के माध्यम से हम इन्हीं दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। ( उपरोक्त बताई बातें एक व्याख्या मात्र है। व्याख्याएं बदलती रही हैं, बदल रही हैं और बदलती रहेंगी। यही कारण है कि एक ही मुद्दे पर अलग-अलग विचार दिखते हैं। पृथक विचार का होना, विचारों का संघर्ष नहीं है अपितु भारतीय समाज की विविधता का परिचायक है। इसलिए चैनल का यह कतई उद्देश्य नहीं है कि किसी की भावना, विचार, मत आदि को आहत किया जाए, फिर भी अगर ऐसा होता है तो इसके लिए अग्रिम क्षमापार्थी हूँ। किसी भी प्रकार से कोई विवाद उत्पन्न करना चैनल का उद्देश्य नहीं है। ) Regards. Jai Hind |