About India Channel की दूसरी वर्षगांठ | वसंत पंचमी-2023
ABOUT INDIA” चैनल भारत के सांस्कृतिक विरासत एवं धरोहर की एक यात्रा है। इस यात्रा में भारत के सामान्य नागरिक भी यात्री हैं। यह यात्रा अनंत है परंतु इसके कई पड़ाव हैं उन पड़ावों में हम कुछ विश्राम भी करेंगे और उसे जानने तथा समझने का प्रयास भी करेंगे।