सिंधु घाटी सभ्यता नगर एवं भवन निर्माण Part-3 |Indus Valley Civilization City and Building Construction
ABOUT INDIA" चैनल भारत के सांस्कृतिक विरासत एवं धरोहर की एक यात्रा है। इस यात्रा में भारत के सामान्य नागरिक भी यात्री हैं। यह यात्रा अनंत है परंतु इसके कई पड़ाव हैं उन पड़ावों में हम कुछ विश्राम भी करेंगे और उसे जानने तथा समझने का प्रयास भी करेंगे। ऐसे पड़ावों में भारतीय धर्म; भारतीय परंपराएं; जीवन तथा मूल्य; भारतीय कैलेंडर; भारतीय पर्व एवं त्यौहार; भारत के स्थापत्य; मंदिर स्थापत्य; भारतीय संगीत; भारतीय नृत्य आदि को प्रमुखता से रखा जा सकता है।