About Anil Keshri Sir

अनिल केशरी शिक्षा क्षेत्र से जुड़ा एक नाम है। शिक्षा प्राप्त करने और प्रदान करने में उनकी गहरी रुचि है। सामान्य भाषा में यह कहा जा सकता है कि वह माँ सरस्वती (ज्ञान) और भगवान गणेश (ज्ञान) के उपासक हैं और हमेशा उनसे अधिक पाने की कोशिश करते हैं। अनिल केशरी विगत 23 वर्षों से सिविल सेवा (IAS/PCS) की प्रतियोगी परीक्षा में मार्गदर्शन कर रहे हैं, उनके मार्गदर्शन से हजारों विद्यार्थी सफलता के अंतिम सोपान पर हैं। शैक्षणिक दृष्टि से भी उन्होंने भूगोल, इतिहास, समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर उपाधियाँ प्राप्त की हैं। पुस्तक लेखन भी उनकी गहरी रुचि का विषय है और उन्होंने प्रतियोगी परीक्षा के तहत 30 से अधिक पुस्तकें लिखी हैं। वर्तमान समय में उन्होंने एक और रुचि के तहत भारत की संस्कृति को तर्क और विज्ञान के आधार पर प्रस्तुत करने का संकल्प लिया है, जो आपके सामने “अबाउट इंडिया चैनल” के रूप में है। जय हिन्द

Anil Keshri is a name associated with the education sector. He has a keen interest in getting and imparting education. In general language it can be said that he is a worshiper of Mother Saraswati (Knowledge) and Lord Ganesha (Wisdom) and always tries to get more of them.
Anil Keshri, for the last 23 years, has been guiding in the competitive examination of Civil Services (IAS/PCS), with his guidance thousands of students are on the last step of success. In academic terms too, he has done post graduate degrees in Geography, History, Sociology. Book writing is also a subject of his keen interest and has written more than 30 books under competitive examination. At present, under another interest, he has resolved to present the culture of India on the basis of logic and science, which is in front of you in the form of “ABOUT INDIA CHANNEL”. JAI HIND

(Visited 161 times, 1 visits today)